2024-05-06

बागेश्वर उपचुनाव: नामांकन के बाद भावुक हुईं बीजेपी कैंडिडेट पार्वती देवी, सीएम धामी ने की जनसभा

parwati devi files nomination for bageshwar by poll

रैबार डेस्क:  बागेश्वर उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। भाजपा प्रत्याशी व स्व. चंदनरामदास की पत्नी पार्वती देवी ने आज अफना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा शामिल रहे। नामांकन के बाद पार्वती देवी भावुक होकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि वे अपने पति के अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगी। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनसभा को संबोधित किया।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर के लिए स्व. चंदन रामदास ने कई ऐतिहासिक कार्य किए। इस वजह से लगातार 4 बार से जनता उन पर अटूट भरोसा जताती रही है। सीएम ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी और बंपर जीत के साथ चंदन रामदास को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस उपचुनाव की दो महीने से तैयारी में जुटी है। विधानसभा चुनाव प्रबंधन टोली ने राज्य संसदीय बोर्ड को पांच नाम भेजे थे, जिनमें चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, बेटा गौरव दास, पार्टी के वरिष्ठ नेता जेसी आर्य, दीपा आर्य व मथुरा प्रसाद के नाम शामिल था। पार्टी पुरानी परंपरा के अनुसार, सहानुभूति का दांव चला। पार्टी का भी चंदनराम दास की पत्नी को प्रत्याशी बनाए जाने पर जोर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed