2024-04-26

भारी बारिश से जमींदोज हुआ घर, मलबे में दबने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन की मौत

3 killed under debris after house collapsed due to rain

रैबार डेस्क:  भारी बारिश से जमींदोज हुआ घर, मलबे में दबने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन की मौतउत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। सोमवार तड़के देहरादून के राजपुर कांठबंगला में एक पुराने घर की छत गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। 3 killed under debris after house collapsed due to rain जिलाधिकारी सोनिका भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची।

सोमवार सुबह करीब 4 बजे कांठबंगला राजपुर रोड पर एक मकान के मलबे में दबने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। मलबे में दबने से संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 साल, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल और दिनेश के आठ दिन के बच्चे की मौत हो गई।

कांठबंगला क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर साकड़ों कच्चे मकान हैं, जहां पहाड़ी से लगातार पानी का पानी आ रहा था। रविवार को भारी बारिश के बाद अचानक से मलबे का सैलाब कुछ घरों में घुस गया। मलबे की चपेट में आने से टिनशेड वाला दिनेश का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना के वक्त 6 लोग घर में थे, आस पड़ोस के लोगों ने समय रहते 3 लोगों को तो सकुशल बाहर निकाल दिया लेकिन 3 लोग मलबे में दफन हो गए। मृतकों में 10 दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है।

जिलाधिकारी सोनिका ने हादसे की जगह का मुआयना किया और फिर आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता का निरीक्षण किया। प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पालतू गाय फंसे होने पर, जिलाधिकारी ने पशुओं को जल भराव स्थल से संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल  एसडीआरएफ के माध्यम से पशुओं का रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने सौड़ा सरोली पुल का भी निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed