2024-05-21

देहरादून में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 116 पहुंचा

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहा है।  कोरोना मरीजो की लगातार मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। शनिवार को सुबह दून अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई जिससे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 116 तक पहुंच गया है।

शनिवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई है। देहरादून के ठाकुरपुर प्रेम नगर निवासी 62 वर्षीय महिला को परिजनों ने 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की हालत लगातार गंभीर होती चली गयी और शुक्रवार देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विकासनगर निवासी 37 वर्षीय युवक तथा भाऊवाला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गई। इस तरह देहरादून जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 66 पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में कोरोन से 116 लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन में रिकॉर्ड 11 मौतें दर्ज की गई थी। शुक्रवार को कोरोना के 278 मामले सामन आए थे, लेकिन राहत की बात ये है कि रिकवरी की रफ्तार भी अब बढ़ने लगी है। शुक्रवार को भी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 304 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

बता दें, अब तक प्रदेश में 8901 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें से अब तक 5731 ठीक हो गए हैं। जबकि 3018 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed