2024-04-25

ऋषिकेश: जानलेवा बनी लापरवाही, मुंबई से आए तीन युवा गंगा के तेज बहाव में बहे

3 swept away in river ganga

रैबार डेस्क: मुंबई से ऋषिकेश घूमने आए 5 युवाओं को लापरवाही भारी पड़ गई। मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा में नहाने गए 5 टूरिस्ट में से 3 गंगा के तेज बहाव में बह गए (3 youth swept away in ganga) । एसडीआरएफ के गोताखोरों ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार मुंबई से करण मिश्रा (20) पुत्र परेश मिश्रा, निशा गोस्वामी (21) पुत्री उमेश गोस्वामी, मेलरॉय डांटे (21) पुत्र रोबट डांटे, अपूर्वा केलकर (21) पुत्री हेमंत केलकर, और मधुश्री खुरसांगे (21) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे पांच लोगों की टीम अगस्त को तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आए थे। तपोवन में वे गंगा व्यू होटल में रुके हुए थे। बुधवार को जब गंगा किनारे नहाने के लिए निकले।इनमें से दो लोग गंगा किनारे नहाने लगे। लेकिन मेलरॉय डांटे,अपूर्वा केलकर और मधुश्री खुरसांगे आगे निकल गए। उसमें अचानक एक लड़की का पैर फिसल गया। उसे बचाने के चक्कर में उनके दो अन्य साथी भी नदी के तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते तीनों तेज बहाव के कारण ओझल हो गए।

इस दौरान उनके दो दोस्त सदमे में आ गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। थाना पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed