2024-04-26

अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, खेतों में छिपाकर रखे गए खनन सामग्री से भरे 30 डंपर सीज

Action on illegal mining

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा गया है। इसी कड़ी में विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन (30 dumpers of minerals hide in field dieses) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने 30 ओवरलोड डंपरों को सीज कर दिया है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी और खनन वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सोमवार को विकासनगर तहसील में तहसील प्रशासन एवं खनन विभाग की टीम कुंजा गांव एवं रामगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने खेतों में छुपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा तथा सभी को सीज कर दिया। पकड़े गए वाहन के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है।

खनन सामग्री निर्धारित रुट से विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दुगुना तथा अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन पर त्वरित कार्यवाही करने तथा छापेमारी अभियान को नियिमत चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही अन्य मार्ग जिनसे अवैध खनन के परिवहन होने की सम्भावना है पर भी चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed