2024-05-21

बेटियों पर बंदिशों के बजाय बेटों को अच्छे संस्कार दें: रेखा आर्य

Mukhyamntri mahalakshmi yojana

रैबार डेस्क: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने (rekha arya) अभिभावकों से अपील की है कि वे लड़कियों पर बंदिशें लगाने के बजाय लड़कों को अच्छे संस्कार सिखाने पर जोर दें। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री, देहरादून में महालक्ष्मी किट (mukhyamntri Mahalakshmi yojna) वितरण कार्यक्रम में शिरकत कर रही थी।

इस दौरान दीपनगर और धर्मपुर वार्ड के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया। कुल 30 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। इस अवसर पर रेखा आर्या ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी ही नहीं, महालक्ष्मी होती हैं। बेटियां हमें गौरवान्वित करती हैं। बेटियां पकृति को आगे बढाने में योगदान करती हैं। उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी किट हमारी इन नवजात लक्ष्मियों और उनकी माताओं की प्रसवोपरान्त देखरेख के लिए सरकार का अभिनव प्रयास है। इस किट में सभी प्रकार की सामग्री है जो प्रसव उपरांत माँ और उनकी नवजात बच्चियों को स्वस्थ, स्वच्छ और पोषक जीवन देने में सहायक हैं।

उन्होंने कहा कि महिला मानसिक रूप से सबसे मज़बूत होती हैं। वो समाज में कोई भी बड़े से बड़ा काम कर सकती हैं। इसलिए बच्चियों में ये साहस भरें। उनके लिए दहेज न जोड़ें बल्कि उनकी शिक्षा के प्रयास करें, उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करें। उन्होंने अपील की कि माता पिता को बेटियों पर ज्यादा बंदिशें लगाने के बजाय, बेटों को अच्छे संस्कार सिखाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को संपत्ति में भी बराबर अधिकार होना चाहिए और इस दिशा में उनकी सरकार ने बहुत गंभीर प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed