2024-03-28

डोईवाला डकैती कांड में पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार

रैबार डेस्क: लगता है सीएम और डीजीपी के अल्टीमेटम का असर पुलिस कप्तानों पर होने लगा है। डोईवाला में व्यापारी और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कुल मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी 5 अपराधी पकड़ से बाहर हैं। इस वारदात में मुजफ्फरनगर के नावेद गैंग का हाथ सामने आया है।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को व्यापारी शीशापल के घर दिन दहाडे हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दिया गया था। दिन दहाड़े 9 अपराधी घर में घुसे और शीशपाल की पत्नी घर पर काम करने वाली 2 नौकरानियों को कमरे में बंधक बना लिया। उन्हें हथियारों का डर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद बदमाश घर में रखा सारा पैसा, जेवरात लूट ले गए थे। दिन दहाड़े इस तरह की घटना से हड़कंप मच गया था। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस पर घटना के खुलासे का दबाव था।

एसएसपी के निर्देशों के बाद पुलिस की अलग अलग टीमों ने सीसीटीवी फुचेज खंगाले, मुखबिरों से सूचनाएं ली और दिल्ली-बागपत हाइवे से 4 अभियुक्तों, महबूबस मुन्नवर, शमीम और तहसीम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 5 लाख की नकदी, दो कार, स्कूटी भी बरामद की है। अभी भी 5 अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोशिश हो रही है। बताया जा रहा है कि शीशपाल के घर लकड़ी का काम कर चुके ठेकेदार ने डकैती की योजना बनाई थी। घटना के लिए मूजफ्फरनगर के नावेद गैंग को बुलाया था। इसके साथ तौकीर की गैंग के बदमाश भी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। गैंग सरगना नावेद और तौकीर समेत पांच लोग फरार चल रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed