2024-05-02

देश के सीमांत क्षेत्र में 4G मोबाइल सेवाएं शुरू, माणा गांव मे जियो के 4G टावर का उद्घाटन

4 g connectivity in mana village

रैबार डेस्क: देश के सीमांत गांव माणा में भी अब 4 जी मोबाइल सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। शनिवार को माणा गांव में रिलायंस जियो के 4-G टावर का उद्घाटन किया गया जिससे पूरे क्षेत्र में संचार सेवाएं बेहतर होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल रूप से 4जी सेवा का उद्घाटन किया।  4 G mobile connectivity starts in remote village mana with jio tower

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में  मैं कहा कि माणा गांव में 4 जी सेवा से तीर्थयात्रियों देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। बताया कि 4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के  हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है।

बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाईने उपलब्ध करायी गयी है। यात्रा वर्ष 2022 में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक रिलायंस जियो ने 4 -जी कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है।जिससे चारधाम यात्रियों तथा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचनेवाले तीर्थयात्रियों  को सुविधा मिली है। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र रिलायंस जियो उत्तराखंड में रिलायंस जियो 5- जी सेवा शुरू करने हेतु आगे आयेगा।

इस अवसर पर देश के पहले गांव माणा के ग्राम पंचायत प्रधान मोल्फा ने पर्यटन ग्राम माणा से रिलायंस 4 जी सेवा शुरू होने पर सबको बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed