2024-05-03

युवक की मौत के बाद रुड़की में हंगामा, पथराव में दरोगा समेत 5 घायल, धारा 144 लागू

scuffle among police and villagers after youth died

रैबार डेस्क: रुड़की के सिविल लाइंस इलाके मे एक युवक की मौत के बाद हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगहाते हुए पहले पुलिस थाने का घेराव किया और फिर ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसमें दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत पांच लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने पहले तो आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन हालात नियंत्रण में न आने पर लाठीचार्ज किया। देर शाम गांव की 10 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई।

रविवार रात सिविल लाइंस के बेलड़ा गांव निवासी पंकज (35) बाइक से अपने गांव लौट रहा था। रात 11 बजे के करीब वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। सोमवार को युवक के परिजन और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक पर सरिए से हमला किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंकज रात को जब गांव के पास पहुंचा तो डीजे बज रहा था। पंकज ने डीजे की आवाज कम करने की बात कही तो उक्त लोगों ने हमला किया था।

युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली घेर ली। दोपहर बाद लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई भी की। पुलिस ने लाठियां फटकारकर किसी तरह लोगों को वहां से खदेड़ा तो लोग बेलड़ा गांव पहुंच गए। हाईवे जाम करने की आशंका के चलते भारी पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। यहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा घायल हो गए। घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर पुलिस ने परिजनों को बताया कि जांच में हादसे की बात सामने आई है। इससे परिजन नाराज हो गए और उन्होंने कोतवाली को घेर लिया। बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पीएसी और आसपास के थानों से पुलिस बल बुला लिया। दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा और पथऱाव भी हुआ। इससे भगदड़ मच गई। हमले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल एवं भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण गंभीर रूप से घायल हो गए। दरोगा बारु सिंह चौहान को भी हल्की चोटें आई हैं। गांव में तनाव को देखते हुए सात थानों और कोतवाली का पुलिस बल तैनात किया गया है। रात को भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी। गांव के 10 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed