2024-05-18

उत्तराखंड: कोरोना से राहत, ब्लैक फंगस की आफत, म्यूकरमाइकोसिस के 413 मामले, मृत्युदर 17% से ज्यादा

Black fungus mucormycosis in uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोरोना के तेवर ढीले पड़ते जा रहे हैं लेकिन ब्लैक फंगस (black fungus, mucormycosis in uttarakhand) नई मुसीबत बन रहा है। बुधवार को राज्य में ब्लैक फंगस के 6 नए मामले आये जिससे कुल मामलों की संख्या 413 हो गई है। चिंता की बात ये है कि कोरोना के मुकाबले ब्लैक फंगस से मरने वालों का अनुपात बहुत ज्यादा है। अब तक ब्लैक फंगस से राज्य में 71 मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को ब्लैक फंगस के 6 नए मामले आये हैं। इनमें से 5 ऋषिकेश एम्स तथा एक केस महंत इंद्रेश अस्पताल में मिला है। ब्लैक फंगस के कुल मामले अब 413 हो गए हैं। 45 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजे जा चुके हैं।

चिंता की बात ब्लैक फंगस से होने वाली मौतों की दर है। पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है। दोनों मौतें ऋषिकेश एम्स में हुई हैं। ब्लैक फंगस के कुल 413 मामलों में से 71 मौतें हुई हैं यानी मृत्यु दर 17 फीसदी से ऊपर है। जबकि कोरोना के कारण मृत्युदर 2 फीसदी के आसपास है। ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 264 मरीज इस समय एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं । जौलीग्रांट में 37, सुशीला तिवारी अस्पताल में 31 व इंद्रेश अस्पताल में 29 मरीज उपचार करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed