2024-04-20

जहरीली शराब से मौत का मामला, CM का सख्त एक्शन, आबकारी इंस्पेक्टर समेत 9 कार्मिक सस्पेंड

9 excise employees suspended in illicit liqor case

रैबार डेस्क: हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों पर सीएम धामी ने सख्त एक्शन लिया है। (9 personal including excise inspector suspended illicit liquor death case) सीएम के आदेश के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी निरीक्षक समेत आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी व्यक्ति की जान सबसे बढ़कर है, इससे मूल्यवान कुछ नहीं है। इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जाँच में आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएँगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निलंबन के आदेश मे कहा गया है कि दिनांक 9 सितंबर को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना-पथरी में मंदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त (ई०आई०बी०) मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी। उपरोक्त आख्या में क्षेत्र 3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तदकम में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए नौ कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

गौरतलब है कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांवों में शुक्रवार और शनिवार को 4 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर दोनों गांवों में गुरुवार को भी 3 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि इनकी मौत भी जहरीली शराब के सेवन से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed