2024-04-29

पुलिस रैंकर्स परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, CM से मिलने गए, मुलाकात नहीं करने दी

police rankers exam candidate angry over exam cancellation

रैबार डेस्क: उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा रद्द होने से परीक्षा अभ्यर्थियों में आक्रोश है। मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मी आज उस वक्त हैरान रह गए जब रैंकर्स परीक्षा के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए। उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया। (Police Ranker Exam Candidate annoyed over exam cancellation ) अब तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन न मिलने के कारण रैंकर्स परीक्षा के उम्मीदवारों में रोष है।

दरअसल Uksssc भर्ती घोटाले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट में आयोग की पांच परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया। जो परीक्षाएं रद्द की गई उनमें 2021 में हुई उत्तराखंड पुलिस की रैंकर्स परीक्षा भी थी। हालांकि ये परीक्षा पुलिस विभाग में प्रमोशन के लिए कराई गई थी, लेकिन इसे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संपन्न कराया था। 21 फरवरी को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के लिए परीक्षा आयोजित की गई। उपनिरीक्षक/हेड कांस्टेबल परीक्षा का लिखित परिणाम अप्रैल 2021 में जारी हो चुका है, जबकि हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। सब इंस्पेक्टर के लिए लिखित परीक्षा परिणाम के बाद शारीरिक परीक्षा एवं चरित्र पंजिका के मुल्यांकन की कार्यवाही भी पूर्ण हो चुकी है और अब केवल मेरिट लिस्ट निकलना बाकी रह गया था। लेकिन 2 सितंबर 2021 को मेरिट लिस्ट पर रोक लगाने के लिए 4 अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे, हालांकि कोर्ट ने जुलाई 2022 में इससे रोक भी हटा दी है।

रैंकर्स परीक्षा मे शामिल अभ्यर्थी जल्द ही मेरिच लिस्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे कि अचानक सरकार ने रैंकर्स परीक्षा समेत 5 परीक्षाओं को रद्द कर दिया। सरकार के इस कदम से रैंकर्स अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी नाराजगी को लेकर दो दर्जन रैंकर्स अभ्यर्थी मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों के आवास पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। अभी तक उन्हें कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला है। जिससे उनमें भारी नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है तो ऐसे में पुलिस रैंकर भर्ती को निरस्त करने का क्या औचित्य है? अभ्यर्थियों का सवाल है कि जिन परीक्षाओं लिए सिर्फ आवेदन आमंत्रित हुए है उन्हें पुनः UKPSC कैसे कराएगा? जिनकी लिखित परीक्षा हो चुकी है, लेकिन परिणाम नहीं आया, उन्हें भी UKPSC पुनः क्यों कराएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed