2024-04-26

केदारनाथ में कुत्ता गोद में लेकर घूमता रहा शख्स, नंदी की मूर्ति को कुत्ते के पंजों से कराया स्पर्श, कार्रवाई के निर्देश

Action order against man for touching dogs feet to nandi in kedarnath

रैबार डेस्क: चारधाम यात्रा पर जहां एक तरफ कई श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वही कुछ लोग अफने कुत्तों को भी भगवान भोले के द्वार ले जा रहे हैं। (Action ordered against man for touching dogs feet to nandi statue in kedarnath) श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने ऐसे ही एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो में यह शख्स मुख्य मंदिर के सामने स्थित नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से टच कराता दिख रहा है।

देखें viral Video

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को को केदारनाथ मंदिर लेकर जाता है। यह शख्स केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर कुत्ते के साथ खड़ा है। मुख्य द्वार पर तमाम श्रद्धालु जूते चप्पल उतारकर दर्शन करते हैं, लेकिन इस शख्स ने जूते पहने हुए हैं। यही नहीं वीडियो में यह शख्स मुख्य मंदिर के बाहर स्थित नंदी की प्रतिमा को अफने कुत्ते के पंजों से स्पर्श कराता दिख रहा है। वीडियो में पुजारी भी कुत्ते को तिलक लगाते नजर आ रहे हैं।

बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से जारी बयान के मुताबिक उक्त व्यक्ति का कृत्य बेहद अपमानजनक है। कुत्ते को नंदी की प्रतिमा से टच कराने के कृत्य से करोडों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है। मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में मौजूद तमाम पुजारियों औऱ लोगों की लापरवाही पर चिंता जताते हुए कहा है कि किसी ने भी उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? समिति ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। औऱ संबधित पुजारियों, अधिकारियों को ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed