2024-04-18

खस्ताहाल सड़क का वीडियो वायरल, सीएम ने लिया एक्शन, AE, JE सस्पेंड

POOR ASPHALTING IN ROAD

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में खासतौर से पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) कितना संजीदा है, इसकी पोल एक वायरल वीडियो में खुल गई है। पौड़ी जिले में रथुआढाब-रिखणीखाल (Rathuadhab-Rikhnikhal Road) मार्ग की बदहाली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डामरीकरण (poor asphalting ) के महज 5 दिन में ही डामर जगह जगह से उखड़ने लगा है। हाथ से भी यह डामर आसानी से उखड़ रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। AE और JE को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

देवेश आदमी नाम के यूजर ने 15 मार्च को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में विभागीय कर्मचारियों की घोर लापरवाही की पोल खुल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुगड्डा से रथुवाढाब- रिखणीखाल को जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। हैरत की बात ये है कि पांच दिन पहले ही इस मार्ग पर डामरीकरण हुआ है। लेकिन कमीशन का खेल किस कदर किसी प्रोजेक्ट का नाश मारता है वो इस वीडियो में साफ दिख रहा है।

इसी मार्ग पर मलैखान्द के पास जगह जगह से डामर उखड़ने लगा है। डामरीकरण में घोऱ लापरवाही बरती गई है। मानकों को ताक पर रख गया है। इसका नतीजा ये कि ये डामर हाथ से ही आसानी से उखड़ जा रहा है। यह क्षेत्र लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत का विधानसभा क्षेत्र है।

वीडियो पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। सीएम ने लो.नि.वि. दुगड्डा प्रखंड के जेई अनिल कुमार व एई अजित सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed