2024-04-28

दायित्व बंटवारे को दिल्ली से मिली मंजूरी, कार्यकर्ताओं की मुराद जल्द होगी पूरी

cm may announce state lavel portfolios to workers soon

रैबार डेस्क:  धामी सरकार में दायित्वों की आस लगाए बैठे कार्यकर्ताओं की मुराद जल्द पूरी हो सकती है। दायित्वधारियों की जो सूची राज्य संगठन ने केंद्र को भेजी थी, उसे केंद्र से मंजूरी मिल गई है। अब राम नवमी के बाद कभी भी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी मिल सकती है।after approval from high command cm dhami may announce list of responsibility holders soon

दरअसल धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। कार्यकर्ता लंबे समय से दायित्वों की आस लगाए बैठ थे। धामी सरकार भी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी, इसलिए सोच समझकर कदम उठाए गए। बीजेपीप्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार एक दो दिनों में कभी भी दायित्वों की घोषणा हो सकती है। भट्ट ने कहा कि दिल्ली से दायित्वों के बारे में मुख्यमंत्री को बता दिया गया है कि कितनी संख्या में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी है। उनके अनुसार बीजेपी संगठन ने अपना काम पूरा कर दिया है। अब फैसला मुख्यमंत्री के हाथ में है।

लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी दायित्व बंटवारे में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। जिससे कोई कार्यकर्ता नाराज हो। सीएम धामी हर वर्ग को साधने में लगे है जिसमें गढ़वाल,कुमांऊ,तराई के बाद ,ठाकूर,ब्रहामण,ओबीसी, एसटी सभी वर्गों को मध्यनजर रखते हुए दायित्व का बंटवारा किया जायेगा। माना जा रहा कि सीएम धामी अब कभी भी किसी दिन दायित्वों की लिस्ट जारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed