2024-05-05

उद्यान निदेशक डॉ बवेजा की कारगुजारिओं की पोल खुली, तो कृषि मंत्री ने बिठाई जांच

ganesh joshi orders enquiry against harminder baweja

रैबार डेस्क: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक डॉ हरमिन्दर सिंह बावेजा के खिलाफ जांच बिठा दी है। (agriculture minister orders enquiry against horticulture director harminder baweja for his wrong doings) बवेजा के खिलाफ लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर कृषि मंत्री ने ये कदम उठाया है। कृषि सचिव वी. बी.आर.सी पुरुषोत्तम को अनियमितताओं की जांच के लिए जाँच अधिकारी किया गया है। और 15 दिन के भीतर जाँच आख्या पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, जो दोषी पाए जाते हैं उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। पुष्कर सिंह धामी सरकार में किसी भी प्रकार की अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएँगी और तथ्यों की पुष्टि के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि उद्यान निदेशालय के निदेशक डॉ हरमिन्दर सिंह बवेजा पर निदेशक के पद का दुरुपयोग करने के आरोप लग रहे हैं। कई आरटीआई के जवाब में ये साबित हुआ है की निदेशक बवेजा ने पैड का दुरुपयोग करते हुए न सिर्फ नियमों में हेर फेर किया बल्कि खराब गुणवत्ता की पौध और बीज की खरीद भी की है। इससे किसानों का तो नुकसान हुआ ही है, विभाग के खजाने पर भी असर पड़ा है। बवेजा के भ्रष्टाचार के खिलाफ RTI कार्यकर्ता दीपककरगेती 10 दिन से अनशन पर है।

कृषि मंत्री के आदेशमे लिखा गया है, उपरोक्त शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री द्वारा “तथ्यों का परीक्षण करायें। जांचोपरान्त यथोचित कार्यवाही” के निर्देश दिये गये हैं। उपरोक्त आरोपों के संबंध में वर्तमान में विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया पर भी निदेशक द्वारा की गयी अनियमितताओं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे सरकार एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है। पूर्व में अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त प्रकरण पर निदेशक के स्पष्टीकरण के आदेश दिये गये थे, जो आतिथि तक अप्राप्त है। जिस पर मंत्री जोशी ने जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed