2024-04-29

आबकारी विभाग का छापा, राजधानी स्थित घर से 162 पेटी अवैध शराब बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

excise department raid indehradun house illegal liquor siezed

रैबार डेस्क: हरिद्वार में जहीरीली शराब से हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग जाग गया है। बुधवार को  देहरादून में आबकारी विभाग के छापे में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। विभाग की प्रवर्तन टीम ने (illegal liquor found after excise dept raided in house)  माजरीमाफी-नवादा क्षेत्र में छापेमारी करके एक घर से 162 पेटी अवैध शराब बरामद की है। टीम ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आज सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम नवादा स्थित एक घर में छापा मारने पहुंची। यहां अंकित नेगी के घर से 162 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। छापा स्थल से आबकारी की टीम ने ब्रांडेड औऱ लोकल शराब के अलावा सैकड़ों लेबल और रैपर भी बरामद किए। इससे आशंका जताई जा रही है कि यहां मिलावटखोरी का धंधा भी चलता होगा।

आबकारी टीम ने अंकित नेगी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने एक डस्टर वाहन भी बरामद किया गया, जिसमें से 12 पेटी रॉयल स्टैग विदेशी शराब भी मिली है। इस वाहन पर आर्मी लिखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed