2024-04-20

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, उत्तराखंड से अजय भट्ट को मिलेगी जगह, निशंक का इस्तीफा

Ajay bhatt may get cabinet birth

रैबार डेस्क: केंद्रीय कैबिनेट में आज फेरबदल (modi cabinet expansion) के साथ विस्तार होगा। उत्तराखंड को भी केंद्रीय कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलने के पूरे आसार हैं। नैनीताल सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। अजय भट्ट अभी पीएम आवास में मौजूद हैं।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2 साल बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल हो रहा है। कल ही केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत समेत 7 राज्यपाल नियुक्त किए गए थे। इस लिहाज से मंत्रिमंडल में पर्याप्त वैकेंसी हैं। 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी इन राज्यों को प्रतिनिधित्व मिलना तय है। ऐसे में उत्तराखंड से भी किसी न किसी का मंत्री बनना तय है।

सूत्रों की मानें तो सभी समीकरणों को देखते हुए मोदी सरकार नैनीताल ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट को केंद्र में जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस समय सांसद अजय भट्ट पीएम आवास में मौजूद हैं। सभी संभावित मंत्रियों को प्रधानमंत्री आवास पर चाय पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष के साथ इन सभी की मुलाकात है। शाम 6:06 बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में नए मंत्रियों को शामिल होना है।

अजय भट्ट की एंट्री के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बलि ली गई। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अजय भट्ट का मंत्री बनना लगभग तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed