2024-05-04

CM धामी ने मंत्रियों को बांटे विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, महाराज को PWD की बड़ी जिम्मेदारी

pushklar dhami allocates portfolios

रैबार डेस्क: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा (portfolio allocation by cm dhami) कर दिया है। सीएम ने अपने विभागों का बोझ कुछ कम किया है तो डॉ धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा है। सतपाल महाराज को भी पीडब्ल्यूडी सौंप कर उनका कद बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, वित्त, राजस्व, सूचना जैसे 12 विभाग रखे हैं। पूर्व सीएम तीरथ और त्रिवेंद्र के पास 20 से ज्यादा विभागों का बोझ था। सीएम धामी ने डॉ धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा देकर बड़ा दांव चला है। धन सिंह रावत के पास सहकारिता, उच्च शिक्षा, प्रोटोकॉल जैसे विभाग यथावत रहेंगे। आमतौर ओर सीएम के पास रहने वाला लोकनिर्माण विभाग विभाग अब सतपाल महाराज को दिया गया है। इससे कुछ हद तक उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई है।

सीएम ने ऊर्जा विभाग भी हरक सिंह रावत को सौंपा है। हरक सिंह रॉवत के पास वन एवं पर्यावरण, आयुष, आयुष शिक्षा के प्रभार पूर्ववत रहेंगे। यशपाल आर्य को उनके पूर्व विभागों के साथ, आबकारी विभाग भी दिया गया है। स्वामी यतीश्वरानंद को ग्राम्य विकास विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। बाकी मंत्रियों के पोर्टफोलियो से कोई छेड़छाड़ नहीं कि गई है। कमोबेश सभी के विभाग यथावत रखे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed