उत्तराखंड में ठंड का कहर, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीत ऋतु अत्यधिक ठंड औऱ कोहरे को देखते हुए 15 जनवरी तक सभी शासकीय अशासकीय पब्लिक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया हैष शिक्षा ममहानिदेशक ने इस बाबत आदेश जारी किया है।school closed due to cold wave in uttarakhand

महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने यह आदेश जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इन आदेशों के सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं इन आदेशों के बाद अब जिलाधिकारी स्तर से भी अलग-अलग जिलों में या आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश के मुताबिक अधिक ठंड के कारण स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जरूरी आदेश दिए गए हैं। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने अत्याधिक ठंड कोहरे के कारण प्रदेश में संचालित सभी शासकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
