2024-04-27

जोशीमठ भूधंसाव: PM ने CM से फोन पर जाना हाल,PMO ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

रैबार डेस्क: जोशीमठ में भू धंसाव से विकराल होते हालात पर अब केंद्र भी जाग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालातों के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर जानकारी ली है। पीएम ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। उधर पीएमओ में भी प्रधानमंत्री के निजी सचिव ने जोशीमठ पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। pm.modi calls om cm.dhami regarding joshi math sinking, pmo calls high level meeting

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा आज प्रधानमंत्री कार्यालय में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे। जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मौजूद रहेंगे। वीसी के माध्यम से उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी समीक्षा में शामिल होंगे।

पीएम ने फोन पर जाना हाल

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जोशीमठ के हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को मुख्‍यमंत्री धामी से फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उन्‍होंने जोशीमठ भूधंसाव से होने वाले नुकसान के बारे में भी पूछा। पीएम मोदी ने राज्य सरकार को हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिया है।

आधा जोशीमठ आपदाग्रस्त
उत्तराखंड के जोशीमठ में जानमाल की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने शहर के लगभग डेढ़ किलोमीटर के भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed