बगावती तेवरों के बीच UKD नेताओं से मिले हरदा, चर्चाओं का बाजार गर्म

रैबार डेस्क: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया। सुबह पार्टी संगठन पर सहयोग न करने के आरोप लगाकर शाम को यूकेडी (harish rawat met ukd leaders, speculations on)नेताओं से मुलाकात करके दिनभर हरीश रावत ने सियासी चर्चाओं को गर्म रखा। इसे प्रेशर पॉलिटिक्स मानें या मजबूरी, हरीश रावत के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

दरअसल बुधवार सुबह हरदा ने सन्गठन पर असहयोग के आरोपों से सनसनी मचा दी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस संगठन के कुछ लोग मगरमच्छ की तरह उनकी राह में रोड़ा अटका रहे हैं। उन्हें सहयोग करने जी बजाय उनकी नेगेटिव पब्लिसिटी कर रहे हैं।
हरीश रावत के तेवरों के बाद दिनभर मीडिया में चर्चाएं रही। इसके बाद शाम को हरीश रावत ने क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी व अन्य नेताओं से मुलाकात कर चर्चाओं को और हवा दे दी। ये तो तय है कि हरीश रावत कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित न किये जाने से नाराज हैं। इसलिए हरदा प्रेशर पॉलिटिक्स का फार्मूला अपना रहे हैं। ये भी माना जा रहा है कि अगर उपेक्षा होती रही तो हरदा कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। फिलहाल सभी की नजरें उनके अगले कदम पर हैं।