2024-03-29

अंकिता के पोस्टमार्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट में खुलासा,डूबने से मौत, अंकिता से हुई मारपीट

Ankita postmortem provisional report

रैबार डेस्क: अंकिता मर्डर केस में बड़ी खबर है। अंकिता के पोस्टमार्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट आ गई है। जिसमें डूबने से मौत को कारण माना गया है। यह भी कहा गया है कि मौत से पहले अंकिता से मारपीट की गई। ankita post mortem report says she died due to asphyxia and blunt forced trauma ) हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अंकिता का अंतिम संस्कार आज श्रीनगर के आईटीआई घाट पर किया जाएगा।

पोस्टमार्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट में मृत्यु से पहले मारपीट की पुष्टि हुई है। किसी कुंद चीज से चोट के निशान अंकिता के शरीर पर पाए गए हैं। अंकिता की मौत का कारण डूबने से दम घुटना बताया गया है। इसलिए ये भी संभावना जताई जा रही है कि नहर में धक्का देने से पहले उसका गला घोंटने का प्रयास किया गया हो।ऋषिकेश एम्स में 3 डॉक्टरों की टीम ने अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा गया तो वहां मौजूद नागरिकों ने एंबुलेंस के आगे आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि पहले अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए
शनिवार देर शाम अंकिता का शव
ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंचा। शव को बेस अस्पताल श्रीनगर की मोर्चरी में रखा गया है। और सुबह 8 बजे श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed