2024-04-20

सड़क पर पलटी बारातियों की बस, बाल बाल बची 22 जिंदगियां, 8 लोग घायल

marriage bus turned on road 8 injured

रैबार डेस्क:  चंबा से धरासू मार्ग पर आज एख बड़ा हादसा टल गया। दरअसल  ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही एक बारात की बस कंडीसौड के पास सड़क पर (Bus carrying barat overturned on road, 8 injured) पलट गई। गनीमत रही कि हासदे ने भंयकर रूप नही लिया और बस में सवार लोगों की जान बाल बाल बच गई।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बस संख्या UK14PA-0548 बारात लेकर ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही थी। इसी दौरान चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत खांड गांव के पास दोपहर 12.15 बजे के लगभग सड़क पर पलट गई। बस में 22 यात्री सवार थे। बस पलटने से 8 लोग घायल हो गए है जिन्हें पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंडिसौड़ पहुंचाया गया है। जिनमें से 4 लोग गंभीर घायल है। गंभीर घायलों में से 03 को एम्स, ऋषिकेश व 01 को जिला चिकित्सालय बौराड़ी रेफर किया गया है।

घटना में अभी तक कोई जनहानि नही हुई है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक जांच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने पर लापरवाही होना पाया गया है इस संबंध में अभियोग कायमी की कार्यवाही की जा रही है। शुक्र है कि हादसे ने बड़ा रूप नही लिया, जिसेस यात्रियों की जान बाल बाल बची।

 घायलों के नाम

1- आराध्य पुत्री अरविंद उम्र 7 साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैन्डखाल तहसील कंडिसौड़ ( ऐम्स रैफर )

2- मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम ( कंडिसौड़ ) ( ऐम्स रैफर )

3- लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी ITBP मातली उत्तरकाशी ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )

4- भक्त बहादुर ( जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर )

5- कविता सामान्य घायल ( chc कन्डीसौड )

6- हेमराज सामान्य घायल ( chc ) कन्डीसौड )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed