2024-05-05

ACS राधा रतूड़ी से मिला बेरोजगार संघ का प्रतिनिधिमंडल, छात्रों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग

BEROJGAR SANGH MEETS ACS RADHA RATURI

रैबार डेस्क: छात्र आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी से मुलाकात कीष बेरोजगार संघ ने युवाओं पर जर्द मुकदमे वापस लेने के साथ पुलिस सिपाही भर्ती की वेटिंग लिस्ट जल्द जारी करने की भी मांग की।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में युवा अपर मुख्य सचिव से मिलने पहुंचे जिसमें 4 मुख्य मांगें रखी गई। 1- आंदोलन के दौरान बेरोजगारों पर हुए मुकदमों को अतिशीघ्र वापस लिए जाएं। 2-पुलिस सिपाही की प्रतीक्षा सूची अतिशीघ्र जारी की जाए ।3- आगामी पुलिस सिपाही भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए । 4- राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालयों में एक भवन निर्माण कम्पनी केबीएम इन्फ्राबिल्ड प्रा०लि० द्वारा प्रवक्ता पदों पर चयन का विरोध कर भर्ती उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग अथवा विभाग द्वारा ही कराने का अनुरोध किया गया।

इसके बाद बेरोजगार संघ ने सचिव आयुष पंकज कुमार पांडेय से मुलाकात कर उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चिकित्सधिकारी (आर्युवेद/यूनानी) पदों पर चयन में हुई अनियमितता की अतिशीघ्र जांच की जाए। जिसमें सचिव आयुष द्वारा अतिशीघ्र जांच कराने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed