2024-04-29

चमोली में आपदा से सड़कें, रास्ते, पुल तबाह, लोगों ने जान जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया

chamoli aapda vaan village

रैबार डेस्क: चमोली जिले की सोल घाटी आपदा की मार से कराह रही है। एक हफ्ते में दूसरी बार बादल फटने से यहां तबाही मची है। प्राणमती नदी रौद्र रूप धारण कर डरा रही है। उधर चमोली के ही देवाल और वाण क्षेत्र के लोग भी आपदा के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। इस बीच वाण गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय लोग गर्भवती महिला को जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग तक लाने को मजबूर हैं।

देवाल वाण मोटर मार्ग पर बुरुकोट में 13 अगस्त को बादल फटने से सड़क का 100 मीटर हिस्सा पानी में समा गया। यहां के कच्चे पक्के सभी रास्ते बंद हो गए। लिहाजा ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह से कट गया। रास्ते तबाह होने के बाद प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए लोहे के पोल डालकर ग्रामीणों की आवाजाही के लिए रास्ता तैयार किया,  ताकि खाद्यान्न और जरूरी सामान पहुंचाया जा सके। लेकिन इस रास्ते पर चलना जोखिम भरा है।

अब इस रास्ते का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वाण गांव के लोग इसी रास्ते से गर्भवती महिला को कंडी के सहारे अस्पताल ले जा रहे हैं। वाण के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर जैसे-तैसे महिला को अस्पताल तक पहुंचाया। पोल के सहारे प्रेग्नेंट महिला को रास्ता पार कराते इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कुदरत के कहर के आगे लोग किस तरह बेबस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed