2024-04-27

Video: इंसानों में खौफ लेकिन पशु बेखौफ, कुत्तों से डरकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ तो गुलदार के आगे बेखौफ खड़ा रहा सांड

रैबार डेस्क:  पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू-श्रीनगर क्षेत्र में पिछले एक महीने से गुलदार का आतंक है। यहां पिछले महीने गुलदार ने 2 बच्चों को अपना निवाला बना लिया था। आलम ये है कि ऐशा कोई दिननही जब गुलदार की चहलकदमी घरों के आसपास, घरो की दीवारों पर नजर न आती हो। लेकिन इस बीच ऐसे भी हैरान करनेवाले वीडियो सामने आए जिनमें गुलदार के सामने पशु बेखौफ नजर आते हैं। मांडाखाल क्षेत्र में कुत्तों के झुंड से डरकर गुलदार पेड़ पर चढ़ गया। वहीं श्रीकोट में एक सांड गुलदार के आगे बेखौफ खड़ा नजर आ रहा है।

मांडाखाल के जंगल के इस वीडियो को आप भी देखिए। कई पशुओं और इंसानों को मारने वाला गुलदार दिन दहाड़े कुत्तों के झुंड से डर गया औऱ चीड़ के पेड़ पर चढ़ गया। गुलदार काफी देर तक पेड़ पर ही रहा, इस बीच पेड़ के नीचे कुत्ते लगातार भौंकते रहे, लेकिन गुलदार नीचे आने से कतराता रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक गुलदार वहां से भाग चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलदार कुत्तों से डरकर पेड़ पर चढ़ा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऐसा ही एक और हैरान करने वाला वीडियो श्रीनगर से सटे श्रीकोट कस्बे का है। यहां आए दिन गुलदार लोगों के घरों में दस्तक दे रहा है। ऐसे कई वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। पिछले दिनों रात के समय गुलदार एक घर की दीवार से छलांग लगाकर दूसरे घर में घुसने की कोशिश करता है। इसी बीच रास्ते में सांड खड़ा दिखता है। गुलदार को देखकर सांड चौंकता जरूर है, लेकिन उसके सामने बेखौफ होकर तब तक खड़ा रहता है, जब तक कि गुलदार वहां से भाग नहीं जाता।

इन वीडियो से लोगों को हैरानी हो रही है, लेकिन चिंता इस बात की है कि गुलदार की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। गांवों कस्बों में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी से लोगों में डर का माहौल है। शाम होने से पहले ही गांव हो बाजार, सन्नाटा पसर जाता है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed