भाजपा के 18 जिला अध्यक्षों की घोषणा, ऋषिकेश में बदला गया जिला अध्यक्ष

रैबार डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन पर्व के तहत 18 जिलाध्यक्षों की तैनाती कर दी है। हालांकि रानीखेत में अभी जिला अध्यक्ष नहीं बनाए गया है। संगठन के लिहाज से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर सबकी नजरें टिकी थी। माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही होली के बाद प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला ले सकती है।
खास बात ये है कि देहरादून महानगर जिलाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ अग्रवाल को रिपीट किया गया है, जबकि ऋषिकेश में जिलाअध्यक्ष बदला गया है। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के कारण ऋषिकेश भाजपा को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए संगठन ने रवींद्र राणा की जगह राजेश तड़ियाल को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
कौन कहां का जिला अध्यक्ष बना
रुद्रप्रयाग- भारत भूषण भट्ट
चंपावत – गोविंद सामंत
नैनीताल- प्रताप बिष्ट
देहरादून – सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
.पिथौरागढ़- गिरीश जोशी
ऊधमसिंहनगर- कमल जिंदल
टिहरी- उदय सिंह रावत
चमोली- गजपाल बर्तवाल
बागेश्वर- प्रभा गड़िया
अल्मोड़ा- महेश नयाल
काशीपुर- मनोज पाल
पौड़ी- कमल किशोर रावत
देहरादून ग्रामीण- मीता सिंह
ऋषिकेश- राजेन्द्र तड़ियाल
कोटद्वार- राजगौरव नोटियाल
उत्तरकाशी- नागेंद्र चौहान
रूड़की- डॉ मधु
हरिद्वार- आशुतोष शर्मा
जिला अध्यक्षों की तैनाती को भाजपा में संगठन स्तर के बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी चुनाव होना है। इस लिहाज से भी जिला अध्यक्षों की तैनाती अहम हो जाती है।