2024-05-13

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव, बेटे विकास को भी हुआ कोरोना संक्रमण

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास के बाद अब कोरोना ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर भी दस्तक दी है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने फेसबुक पर साझा की है। बंशीधर के बेटे विकास भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बंसीधर भगत ने सोशल मीडिया पर लिखा है …. मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा

उधर बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना की चपेट में आए हैं। विकास भगत को तीन दिन से बुखार था। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया।उनका सैंपल जांच को भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विकास भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक प्रतिनिधि भी हैं।

गृह प्रवेश में शामिल हुए थे कई लोग

पिछले दिनों बंशीधर भगत के गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। भगत ने 21 अगस्त को यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश पर सहभोज का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनके बेटे भी थे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। सभी अतिथि आयोजन में मास्क लगाकर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सरकार के कुछ मंत्री और पत्रकार भी मौजूद थे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी व कई अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की थी।

सीएम त्रिवेंद्र की रिपोर्ट नेगेटिव

उधर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास में समस्त स्टाफ और कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया था,जिसमें सीएम के पीएसओ समेत 2 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सीएम ने अपना भी टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।  ऐहतियात के तौर पर सीएम तीन दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में थे, उन्होंने आईसीएमआर टेस्ट के लिए सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है।

राज्य में कोरोना से 239 मौतें

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 588 नए मरीज मिले, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 हो गया। इसके अलावा 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 185 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 120, उधमसिंह नगर में 72, चमोली में 58 और नैनीताल में 55 मरीज सामने आए। शुक्रवार को कोरोना ने 11 और मरीजों की जान ले ली। आठ मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक अन्य की मृत्यु दून मेडिकल कॉलेज में हुई। दो अन्य ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 239 हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed