बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार का इस्तीफा, राम कंडवाल को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष

रैबार डेस्क: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को संघ की कोर कमेटी के पदाधिकारियों को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद सर्वसम्मति से कोटद्वार के राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया।
बॉबी पंवार ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीते सात-आठ साल के संघर्षों में हजारों युवाओं को रोजगार और नकल माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया गया है। परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ी है। कहा कि हमें युवाओं का सहयोग हर कदम पर मिला है। अब प्रदेश की जनता राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रही है। ऐसे में संघ के पद पर बना रहना सही नहीं है। कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। संघ की कोर टीम जल्द रणनीति तैयार कर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेगी। बता दें कि बॉबी पंवार के राजनीति में कदम रखने के बाद से ही राम कंडवाल अप्रत्यक्ष तौर पर संघ की कमान संभाले हुए थे। राम कंडवाल को काफी सुलझा हुआ और शांत छवि का युवा माना जाता है।
बॉबी पंवार ने कहा कि बेरोजगार संघ ने 2018 से अब तक कई बड़े आंदोलन और संघर्ष किए। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला, कई नकल माफियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया, परीक्षाओं में काफी पारदर्शिता आई है। सरकार को मजबूरन नकल रोधी कानून भी प्रदेश में लागू करना पड़ा। जिसके लिए उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का सामना आज भी करना पड़ रहा है किन्तु उन्हें प्रसन्नता है कि हजारों युवा, जो आज प्रदेश के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वो कहीं न कहीं प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।