जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने किए तीन आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

रैबार डेस्क : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है, इसलिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स की इंटेलिजेंस यूनिट को शोपियां के केल्लर वन क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। सेना को अन्य आतंकियों के होने का अंदेशा है, इसलिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।