2024-04-19

मेहंदी में नाची दुल्हन, लेकिन फेरों से पहले प्रेमी संग फरार, नाबालिग बहन को जबरन मंडप में बिठाने पर हंगामा

Bride elope with boyfriend just before marriage ceremony

रैबार डेस्क:  बागेश्वर में नाबालिग लड़की की जबरन शादी का मामला सामने आया है। दरअसल जिस लड़की की शादी तय थी, मेहंदी तक उसने सारी रस्में निभाई, ठुमके भी लगाए, लेकिन फेरों से ऐन पहले अपने प्रेमी संग फरार हो गई। आनन फानन में (Bride elope with boyfriend just before marriage ceremony) लड़की के घर वालों ने नाबालिग बेटी को उसकी जगह दुल्हन बनाने का फैसला किया। लेकिन तब तक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिक की शादी रुकवा दी।

मामला बागेश्वर जिले के अमसरकोट के सातरतबे गांव का है। शुक्रवार को दफौट क्षेत्र से एक बारात सात रतबे गांव में गई थी। बारात की रस्म पूरी होने की तैयारी चल रही थी। तभी पुलिस और वन स्टॉप सेंटर को सूचना मिली की यहां नाबालिग की शादी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस व वन स्टॉप सेंटर की टीम ने दुल्हन के स्कूल के दस्तावेज खंगाले तो लडक़ी नाबालिग निकली। इसके बाद दुल्हन के परिजनों से शादी रोकने को कहा। पुलिस व वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने नाबालिग की शादी रोक दी। परिजनों से लिखाया गया कि बेटी के बालिग होने पर ही बेटी की शादी करेंगे।

फेरों से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन
इस मामले की छानबीन में जो बात निकलकर आई वो हैरान करने वाली है। दरअसल नाबालिग की बड़ी बहन की शादी तय थी। लेकिन शादी के कुछ घंटे पहले ही दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि शादी में बड़ी बेटी का प्रेमी भी पहुंचा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह दुल्हन को भगा ले जायेगा। शादी से एक दिन पहले महिला संगीत में दुल्हन बनने जा रही बेटी ने जमकर ठुमके भी लगाये लेकिन सुबह होने तक वह प्रेमी संग फरार हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में लोकलाज बचाने की नौबत आ गई। ऐसे में परिजनों ने छोटी नाबालिग बेटी को दुल्हन बनाकर मंडप में बिठाने का फैसला किया। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंचने से ये शादी रुक गई और दूल्हे वाले बैरंग लौटना पड़ा।

बताया जा रहा है कि उसकी मुलाकात प्रेमी से फेसबुक पर हुई थी जहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दुल्हन पक्ष ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed