2024-04-19

CM की अफसरों को दो टूक, लोकल स्तर पर करें जन शिकायतों का निवारण, पब्लिक को देहरादून के चक्कर न कटवाएं

CM dhami listned public grievances

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की (CM dhami listined public grievance directs officer to resolve at local level) शिकायतों को सुना व समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम धामी ने साफ किया कि शिकायतों आया निवारण लोकल स्तर पर ही हो जाना चाहिए। छोटी छोटी बातों के लिए लोगों को देहरादून के चक्कर न लगाने पड़ें यह सुनिश्चित किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक स्तर की समस्याओं का निराकरण ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर हो जाना चाहिए। लोगों को अपनी अपनी समस्याओं के हल के लिए परेशान न होना पड़े। सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किये हैं तथा राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिये है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकार्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फालोअप भी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed