2024-05-04

शादी से पहले दूल्हा हुआ कोरोना पॉजिटिव, वर्चुअली लिए सात फेरे, ऑनलाइन शादी की हर जगह चर्चा

online shadi in almora

अल्मोड़ा: कोरोना का असर दैनिक दिनचर्या के साथ साथ शादी विवाह जैसी रस्मों पर पड़ रहा है। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो इन सब मुश्किलों का तोड़ निकाल देते हैं। अल्मोड़ा के कांडे गांव में भी रोचक मामला आया। जहां बारात के स्वागत की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन अचानक दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अचानक से शादी को टालना भी बड़ी मुश्किल थी, लिहाजा पंडितों का सलाह पर ऑनलाइन (Virtual Marriage in Almora) ही शादी की सारी रस्में अदा की गई।

अल्मोड़ा के जैती क्षेत्र में कांडे गांव में रमेश सिंह कन्याल की पुत्री की शादी लखनऊ निवासी उमेश से तय थी। उमेश अल्मोड़ा के ही ल्वाली गांव के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल लखनऊ में सेटल हैं। दुल्हन के घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, 23 अप्रैल को गणेश पूजा भी हो चुकी थी, महिला संगीत की तैयारियां हो रही थी। बारात लखनऊ से निकलने को तैयार थी कि दूल्हे समेत वर पक्ष के कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस घटना से सभी सकते में आ गए। लेकिन एकदम से सभी कार्यक्रमों को टालना भी संभव नही था। पंडितों ने सलाह दी कि जिस कार्य का श्रीगणेश हो चुका होता है, उसे रोका नहीं जा सकता है। ऐसे में सभी पशोपेश में थे। तभी सभी लोगों की सहमति बनी और शादी के संस्कार ऑनलाइन संपन्न कराने पर विचार हुआ।

उमेश और पूजा की हुई वर्चुअल शादी

दोनों पक्ष इस पर तैयार हो गए। शादी की सभी रस्में वहीं रहीं बस जरिया बदल गया और कोसों मील दूर होते हुए भी दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। वर एवं वधु दोनों पक्ष जूम एप के जरिए एक दूसरे से जुड़े और पुजारी से सारी रस्में पूरी करवाई। पुजारी ने मंत्र पढ़े औऱ दुल्हन की छोटी बहन ने उसके गले में मंगलसूत्र बांधा और उसके सिंदूर लगाया। 3 घंटे के बाद दोनों का विवाह वर्चुअली ही सही मगर आधिकारिक तौर पर संपन्न हुआ।

इस ऑनलाइन शादी की चर्चा गांव-गांव में है कि जब शादी का संयोग होता है तो कोई भी नहीं रोक सकता है। शादी के बाद दूल्हा अपने घर में आइसोलेशन में है। शायद यह पहला मौका होगा जब हालातों के चलते शादी के बाद भी दुल्हन ससुराल विदा नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed