2024-04-25

गैरसैंण: उम्मीदों का बजट सत्र आज से, नेता से आमजन की बजट सत्र पर टिकी निगाहें

Summer capital Gairsain budget session

गैरसैंण: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Summer Capital Gairsain) में आज से शुरू हो रहे बजट सत्र (Budget Session) से काफी उम्मीदें हैं। त्रिवेंद्र सरकार (Trivendra) का यह आखिरी बजट सत्र है। माना जा रहा है कि इस बार बजट में काफी लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं। इसके अलावा गैरसैंण के विकास के लिए भी कुछ घोषणाएं मुख्यमंत्री कर सकते हैं। विपक्ष भी बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए तैयार है।

जनता की उम्मीदें
त्रिवेंद्र सरकार का यह आखिरी बजट है। अगले वर्ष चुनाव के चलते बजट नई सरकार के गठन के बाद अगला बजट पेश होगा। लिहाजा बजट में जनता के लिए कई लोक लुभावन घोषणाएं हो सकती हैं। महिला सशक्तीकरण, युवा , रोजगार व स्वरोजगार पर बजट में बड़ा ऐलान हो सकता है।

गैरसैंण की उम्मीद
पिछले साल सीएम त्रिवेंद्र ने बजट सत्र में गैरसैंण को ग्रीष्म राजधानी घोषित करके सबको चौंका दिया था। राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने गैरसैंण के लिए 25 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इस सत्र में गैरसैंण में बुनियादी विकास के रोडपैम का खाका खींचा जा सकता है। गैरसैंण के विकास का क्या रोडपैम होगा, ये जानकारी सदन के जरिए सभी के सामने आ सकती है।

सरकार की उम्मीद
गैरसैंण पर त्रिवेंद्र सरकार ने जो मास्टर स्ट्रोक पिछले साल खेला था, उसे अब जारी रखने जी कोशिश होगी। सरकार गैरसैंण से संदेश देना चाहेगी कि भारतीय जनता पार्टी गैरसैंण के लिए कितनी संजीदा है। 2022 के चुनाव में भी यह बेहद अहम फैक्टर साबित होगा।

विपक्ष की उम्मीद
आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष कई मुद्दों पर आजकल मुखर है, इन मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई और रणनीति पर मंथन किया। इंदिरा ने साफ किया कि सदन में सरकार की कमियों को जमकर उजागर किया जाएगा। इस सरकार के आखिरी बजट सत्र में कांग्रेस के विधायक छाप छोड़ते हैं तो यह 2022 के चुनाव में कांग्रेस के लिए मनोवैज्ञानिक असर देने वाला साबित होगा।

‘मंत्री’ बनने की उम्मीद
माना जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र गैरसैंण में मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। ऐसे में 3 मंत्री पदों की आस लगाए तमाम विधायकों की टकटकी भी सत्र पर रहेगी। सीएम पिछले दिनों केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी लेकर लौटे हैं, कुछ दिन पहले ही लालबत्ती बांटी गई हैं, लिहाजा गैरसैंण में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों का बाजार भी गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed