2024-05-03

उत्तराखंड में स्कूल खोलने पर कैबिनेट लेगी अंतिम फैसला, शिक्षामंत्री ने सुने शिक्षकों, अभिभावकों के सुझाव

cabinet to decide on schools reopening

देहरादून:  उत्तराखंड में कोरोना काल (Corona pandemic) में बंद रहे स्कूलों को खोलने (schools reopening) पर कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सरकार ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों से विचार विमर्श करके सुझाव मांगे थी। शिक्षामंत्री (education minister) अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों, अभिभावकों से बात की और उनके सुझाव सुने।

इस अवसर पर शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि स्कूलों को खोले जाने को लेकर सभी पक्षों के विचार सरकार तक पहुंच गए हैं। शिक्षकों ने कोरोना काल में बहुत बेहतरीन कार्य किया है। बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए भी ऑनलाइन क्लास को जारी रखा। शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकार सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी। सभी का राय का सम्मसान होगा। इन सुझावों को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा और कैबिनेट बैठक मे ही स्कूल खोलने को लेकर अंतिम फैसला  होगा।

गौरतलब ह कि उत्तराखंड में अनलॉक-5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला शिक्षाविभाग पर छोड़ दिया गया था। शिक्षा विभाग को आम राय बनाने और अंतिम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र किया गया था। हालांकि दिशानिर्देशों में कहा गया था कि विभाग चाहे तो 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलवा सकता है। स्कूल खोलने को लेकर विभाग को एसओपी जारी करनी होगी।

दुष्प्रचार का जवाब देने पर शिक्षकों को शाबासी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों की जमकर तारीफ की। शिक्षामत्री ने कहा कि हमारे शिक्षक अपनेपन के भाव से बच्चों की शिक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड के स्कूलों के बारे में जो दुष्प्रचार किया जा रहा था, हमारे शिक्षकों न भी एकजुट होकर उसका कड़ी जवाब दिया है। शिक्षामंत्री ने कहा कि आफने अलग अलग जगहो से अपने स्कूलों की फोटो शेयर करके दुनिया को ये बताया कि उत्तराखंड उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के सोशल मीडिया से एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें उत्तराखंड के स्कूलों की दुदर्शा दिखाई गई थी। वीडियो में शिक्षकों को लापरवाह और स्कूलों को नशे का अड्डा बताया गया था, इसके विरोध में राज्य के शिक्षकों ने एकजुट होकर आम आदमी पार्टी को जवाब दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed