2024-05-05

वट्सएप्प पर अश्लील कॉल से करता था ब्लैकमेलिंग, चंपावत पुलिस ने अंतरराज्यीय ब्लैकमेलर को किया अरेस्ट

champawat police arrests interstate blackmailer

रैबार डेस्क:  चंपालत पुलिस से अंतरराज्यीय ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के वट्सएप्प और फेसबुक मैसेंजर पर लड़की के जरिए अश्लील कॉल (Vulgarly ON FACEBOOK AND WHATSAPP करता था। और फिर वट्सएप्प के स्क्रीनशॉट भेजकर उन्हें ब्लैकमेल (Cyber crime Blackmailing) करता था। चंपावत पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल मुख्यशिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात सितारागंज निवासी मिंटू राणा ने मार्च 2021 मे पुलिस में शिकायत की थी कि उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ एक महिला अश्लील अवस्था में खड़ी थी और आवाज म्यूट करके इशारे कर रही थी। कुछदेर बाद शिकायतकर्ता ने फोन काट दिया। लेकिन ब्लैकमेलर द्वारा उक्त वीडियोकॉल के स्क्रीनशॉट स्क्रीन रिकॉर्डिंग शिकातकर्ता के फोन पर भेजा। ब्लैकमेलर ने शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि उसे 10300 रुपए फौरन भेज दे वरना उसका वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड कर देगा। शिकायतकर्ता ने डर के मारे 10 हजार रुपए ब्लैकमेलर के खाते में भेज दिए। लेकिन वह शाति फिर से बार बार शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करता रहा जिस पर मिंटू राणा ने चंपावत पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।         

इस मामले में धरपकड़के लिए पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन  किया। पुलिस ने घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैंक की डिटेल छान मारी तो ब्लैकमेलर की पहचान उजागर हो गई। ब्लैकमेलर की पहचान उमरदीन, निवासी थाना सीकरी, राजस्थान के तौर पर उजागर हुई। पुलिस टीम द्वारा सीकरी, भरतपुर पहुंचकर छानबीन की गई जिसके बाद अभियुक्त को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे पता चला कि शातिर उमरदीन कई लोगों के साथ इस तरह से धोखाधड़ी कर चुका है। वो लोगों के वट्सएप्प या फेसबुक मैसेंजर पर फर्जी अश्लील वीडियो चलवाकर स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देता था। औऱ लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed