2024-05-11

कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच मुख्यमंत्री आवास को कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

Cm awas to be made covid care centre

रैबार डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के बीच उत्तराखंड सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। स्टेडियम और अन्य जरूरी जगहों को कोविड फैसिलिटी में बदलने के बाद अब मुख्यमंत्री आवास (CM Awas will be used as covid care centre) को भी कोरोना इलाज के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास को भी अब कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री आवास खाली पड़ा है। सीएम तीरथ यहां नहीं गए। सीएम ने कहा कि इसका सही इस्तेमाल कोरोना के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों के मद्देनजर सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में सरकार संभावित लहर को देखते हुए अपनी तैयारियों के रूप में विभिन्न सेंटर्स भी बना रही है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री आवास को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा, ताकि ऐसी स्थिति में किसी तरह की कोई कमी मरीजों के लिए न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed