2024-04-29

परवान चढ़ी चारधाम यात्रा, दो दिन में 2530 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 42 हजार ई-पास जारी

chardham nyatra 2021

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोविड मानकों के तहत चारधाम यात्रा का संचालन परवान चढ़ रहा है। शनिवार से शुरू हुई यात्रा में चारों धामों में दो दिन में 2530 श्रद्धालु दर्श कर चुके (Chardham Yatra keeping pace) हैं। यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से अब तक 42 हजार से ज्यादा ई-पास जारी हो चुके हैं।

हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक हटने के बाद चारधाम यात्रा का संचालन शुरू हो गया। कोविड मानकों के दृष्टिगत एक दिन में श्री केदारनाथ धाम में 800, बद्रीनाथ धाम में 1000 , गंगोत्री में 600, व यमुनोत्री धाम में कुल 400 श्रृद्धालुओं को जाने की अनुमति है। यात्रा के लिए उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in  पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. सभी श्रद्धालुओं को ई-पास हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in  या http:// badrinah- Kedarnath.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड  के सीईओ रविनाथ रमन  ने बताया कि आज चारधाम यात्रा के लिए 42 हजार से ज्यादा लोगों को ई-पास निर्गत किए जा चुके हैं। इनमें से बदरीनाथ धाम के लिए  9989, केदारनाथ हेतु 18934, गंगोत्री हेतु 4727, यमुनोत्री हेतु 4361 ई पास जारी हो चुके है। अभी लगातार ई पास बनाए जा रहे है।

चारों धामों में दो दिन में 2530 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। शनिवार को कुल 1273 यात्रियों ने चारधाम केदर्श किए थे। रविवार को भी दर्शनों के लिए भारी मात्रा में लोग पहुंचे। चारों धामों में  कोरोना बचाव मानकों का पालन करते हुए निरंतर पूजा अर्चना के साथ तीर्थ यात्री निर्धारित दूरी से दर्शन कर रहे है। श्रद्धालुओं को मूर्तियों को छूने तथा कुंड मे स्नान की मनाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed