2024-04-30

मारपीट में घायल हुए छात्र नेता विपिन रावत की मौत पर बवाल, CM के निर्देश पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड

chowki incharge suspended in vipin rawat murder case

रैबार डेस्क:  राजधानी देहरादून में मारपीट के बाद युवक की हत्या पर बवाल मचा है। बंजारावाला निवासी NSUI  नेता विपिन रावत के साथ इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास मारपीट की गई थी। विपिन के सिर पर बेसबॉल के बैट से वार किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। विपिन ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके कांग्रेस और यूकेडी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्श किया। (Chowki in charge suspended congress protest in vipin rawat beating to death case) मामला बढ़ता देख सीएम पुष्कर धामी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल 25 नवंबर को विपिन रावत दोस्तों के साथ खाना खाने प्रिंस चौक के दून दरबार रेस्टोरेंट गया था। मामली बात पर उसका वहां खड़े युवकों से विवाद हो गया था। मारपीट में विपिन के सिर पर बेसबॉल के बैट से गंभीर चोटें पहुंचाई गई, विपिन का इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी शनिवार को दुखद मौत हो गई। इस घटना से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों में आक्रोश है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी इन्द्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। शहर में भी कांग्रेस ने आज इस मामले में जमकर हंगामा किया इस अवसर पर करन माहरा ने साफ कहा की लगातार युवाओं के साथ बर्बरता हो रही है और पुलिस हत्यारी बनी हुई है। आरोप है विपिन रावत का हत्यारोपी रसूखदार का बेटा है और वह मुकदमा दर्ज करने के बावजूद गिरफ्तारी से बाहर था। आरोपी को गिरफ्तार किया भी गया लेकिन कुछ ही समय बाद बेल मिल गई। लक्खीबाग चौकी इंजार्च पर आरोप है कि वह पीड़ित पक्ष से बार बार समझौता करने का दबाव बना रहा था। कांग्रेस भी चौकी इंचार्ज को फौरन हटाने की मांग कर रही थी।

मामला बढ़ता देख सीएम पुष्कर धामी को इसमें दखल देना पड़ा। सीएम के निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से लक्खीबाग चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed