2024-04-26

राजधानी में क्रिसमस, न्यू ईयर का जश्न फीका रहेगा, दून में होटल रेस्त्रां में नहीं होंगी पार्टियां

देहरादून: कोरोना संक्रमण (Corona pandemic) के बढ़ते प्रकोप का असर त्योहारों पर भी पड़ा है। देहरादून में क्रिसमस (Christmas) व न्यू ईयर (New Year) पर होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। 

कोरोना महामारी के बीच होटल रेस्त्रां का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अनलॉक प्रक्रिया में होटल रेस्त्रां खुलने से उन्हें कुछ राहत मिली थी। उम्मीद की जा रही थी कि क्रिसमस और नए साल के जश्न पर मेगा पार्टियों से होटल गुलजार रहेंगे तो नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सकेगा। लेकिन नए आदेश ने एक बार फिर होटल रेस्त्रां मालिकों की उम्मीदों पर पानी फेरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed