2024-05-14

विश्व पर्यावरण दिवस: उत्तराखंड में क्लाइमेट बजटिंग का प्रावधान होगा, सीएम ने की घोषणा

CM tirath on environment day

रैबार डेस्क: विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath) ने घोषणा की है कि राज्य में जल्द ही क्लाइमेट बजटिंग की व्यवस्था होगी। सीएम ने कहा कि गांवों के आसपास के तालाबों व जलनिकायों का एक वर्ष के भीतर पुनरुद्धार किया जायेगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री जीएमएस रोड स्थित अपने आवास पर वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जामुन का पेड़ लगाया। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की है कि राज्य में स्थित समस्त गांवों एवं गांवों के आस-पास के क्षेत्र में स्थित तालाबों-जल निकायों, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उन सब का अगले 1 वर्ष में पुनर्जीवन किया जाएगाम सीएम ने ये भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्ततन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य में क्लाइमेट बजटिंग प्रारम्भ किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इकोसिस्टम रेस्टोरेशन के तहत पेड़ लगाकर एवं पर्यावरण की रक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और इकोसिस्टम पर बढ़ते दबाव को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा।

पूर्व सीएम ने किया वृक्षारोपण
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इठारना गांव में वृक्षारोपण किया। पूर्व सीएम ने कहा कि पर्यावरण को बचाने व संसाधनों के संरक्षण में केंद्र व राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिनका सकारात्मक असर दिखने लगा है। त्रिवेंद्र ने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरूल का बायोमास बनाने में सदुपयोग किया जा रहा है जो सफल मॉडल साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed