2024-05-05

काबू में कोरोना, 892 नए केस, चार गुना स्वस्थ हुए रिकवरी रेट पहुंचा 90%

Corona 892 cases, 4006 recovered

रैबार डेस्क: इसे सरकार की सख्ती के असर कहें, या संक्रमण की कमजोरी, उत्तराखंड कोरोना (corona in utttarakhand) पर विजय पाता दिख रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 892 केस आये लेकिन अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 4006 लोग स्वस्थ हुए। पिछले कई दिनों से लगातार 1000 से कम नए मामले आये हैं।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 892 मामले आये। देहरादून अभी भी 203 केस के साथ सबसे आगे है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले संक्रमण की दर पर काफी हद तक लगाम लग गई है। नैनीताल में 127 व हरिद्वार में 112 मामले आये हैं। बाकी जिलों में संक्रमण के केस 100 से कम रखने में सफलता मिली है। शुक्रवार को 4006 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इससे रिकवरी रेट में जबरदस्त उछाल हुआ है। रिकवरी रेट अब 90.44% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 43 मरीजों ने दम तोड़ा है। एक्टिव केस 19283 हैं।

कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट के रुझान से सरकार 8 जून के बाद कर्फ्यू में ढील दी सकती है। कुछ जिलों में पाबंदियां पूर्ण रूप से हटाई जा सकती हैं। अन्य जिलों में भी अनलॉक शुरू हो सकता है। लेकिन अगर कोरोना को नियंत्रित करना है तो लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। अनलॉक के बावजूद बेवजह भीड़ से दूरी बनानी होगी। सरकार को वैक्सीनेशन में तेजी लानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed