2024-04-20

रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बादल फटा, कई घरों में घुसा मलबा, जनहानि की खबर नहीं

cloud burst in rudraprayag uttarkashi

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की मार पड़ रही है।रुद्रप्रयाग (Cloud burst Rudraprayag) जिले के नरकोटा के नजदीक बादल फटा है। जिससे कई आवासीय भवनों में पानी घुस गया है। उधर उत्तरकाशी (Uttarkashi) के चिन्यालीसौड़ में भी बादल फटने और अतिवृष्टि से कुमराडा गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा है।

रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक 3 मई को शाम के समय नरकोटा और सम्राट होटल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से अत्यधिक मलबा आ गया था। इस मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन UK07R7318 आ गया था, जिसमें कि वाहन चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, जिनको कि स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया तथा वाहन मलबे के साथ बहकर नदी किनारे चला गया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।

नरकोटा के आसपास आवासीय भवनों में भी पानी और मलबा घुस गया है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

उधर उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कुमराणा और बल्डोगी गांव में अतिवृष्टि होने से भारी नुकसान हुआ है।

अतिवृष्टि के उफान से ग्रामीणों के घरों की दीवार, आंगन, गोशाला बह गए हैं। पशु हानि की भी सूचना है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। ग्रामीणों ने किसी तरह अपने घरों से दूर भागकर जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed