2024-05-06

कैंचीधाम में बादल फटने से तबाही, ऑल वेदर रोड पर मैक्स के ऊपर गिरा बोल्डर, 2 घायल

Cloud burst kainchidham

रैबार डेस्क : उत्तराखंड में कुदरत जमकर कहर बरपा रही है। मंगलवार को देवप्रयाग में बादल फटने की घटना से सभी सहमे थे, कि बुधवार को नैनीताल के विश्वप्रसिद्ध कैंचीधाम ( Cloudburst in Kainchidham)में भी बादल फटने से तबाही मची। उधर बद्रीनाथ हाइवे पर एक बोलेरो वाहन पर बोल्डर गिरने से 2 लोग घायल हो गए।

नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि बुधवार को तेज बारिश से सड़कों और मंदिर में मलबा घुस गया है। हल्द्वानी में पीपलपोखरा स्थित नहर में फंसी झाड़ियों को निकालने में बुधवार की शाम नंदपुर कठघरिया निवासी बेलदार तारा बिष्ट (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। उसका शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।मूसलाधार बारिश ने कैंची और रामगढ़ क्षेत्र भारी तबाही मचाई।

शिप्रा नदी के उफान में आने से कैंची मंदिर और सांई बाबा मंदिर में मलबा घुस गया। निगलाट और कैंची मंदिर के पास अल्मोड़ा-भवाली राजमार्ग मलबे से बंद हो गया। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, डीडीहाट की ओर से आने वाले वाहनों को क्वारब से बायां नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर भेजा गया।

मैक्स पर गिरा बोल्डर, 2 घायल


उधर बुधवार शाम बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कौडियाला के नजदीक देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रही बोलेरो UK09TA 0058 पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। बोल्डर कार के बोनट और छत पर गिरा जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed