2024-05-19

सूर्या ओलंपियाड में आर्मी स्कूल लैंसडौन की रिया ने लहराया परचम

Riya kaushik surya Olympiad

रैबार डेस्क: कोरोना काल मे स्कूलें बंद हैं। लेकिन ऑनलाइन माध्मय से छात्र छात्राओं की प्रतिभा परखने के लिए भी प्रयास हो रहे हैं। आर्मी की सेंट्रल कमांड द्वारा गणित व विज्ञान के विद्यार्थियों की प्रतिभा के आंकलन के लिए ऑनलाइन सूर्या ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आर्मी स्कूल लैंसडौन की छात्रा रिया कौशिक ने परचम लहराया है।

आर्मी मध्यकमान मुख्यालय लखनऊ की ओर से आयोजित सूर्या ओलंपियाड में मैथ्स और साइंस के स्टूडेंट्स की प्रतिभा आंकलन के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मध्यकमान के तहत आने वाले सात राज्यों के 27 आर्मी पब्लिक स्कूल तथा 8 केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 11वीं तक के 9204 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया। 10 से 31 जनवरी 2021 के बीच आयोजित ऑनलाइन ओलंपियाड में आर्मी स्कूल लैंसडौन की कक्षा 11 की छात्रा रिया ने पहला स्थान हासिल करके स्कूल का नाम देशभर में रोशन किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य बिजेंद्र सुंद्रियाल ने बताया कि आर्मी मध्य कमान समूह मुख्यालय लखनऊ की ओर से रिया को योग्यता प्रमाणपत्र के साथ पांच हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई। उन्होंने छात्रा व उसके माता-पिता को बधाइयां देते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गौरवमयी एवं सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने रिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्कूल, माता- पिता एवम छात्रा के सम्मिलित प्रयासों का प्रतिफल है , जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed