2024-05-03

रुद्रप्रयाग के लिए CM धामी ने की कई घोषणाएं, बधाणीताल पर्यटन मेले का शुभारंभ किया

रैबार डेस्क : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को  रुद्रप्रयाग जिले को करोडों की सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने जखोली ब्लॉक में  बधाणीताल वैशाखी एवं पर्यटन मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के (CM DHAMI ANNOUNCE SEVERAL SCHEMES FOR RUDRAPRAYAG )विकास के लिए सीएम ने विभिन्न घोषणायें भी की।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज उत्तराखंड में चार धाम ऑल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण, आयुष्मान योजना जैसे कई कार्यक्रमों से राज्य का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए सभी संकल्पों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले मेले हमारी धरोहर हैं जिनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस दौरान सीएम ने जिले के लिए कई घोषणाएं की जिनमें बरसिर-बधाणी मोटर मार्ग के कि.मी. 32 तक हॉटमिक्स का कार्य (डामरीकरण) किया जाएगा,  बधाणीताल पर्यटक आवास बनाने के साथ ही बधाणीताल सौंदर्यीकरण, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम पर करने, जुरानी-ब्यूंग-मैखंडा मोटर मार्ग की स्वीकृति देने के साथ ही जावरी-मोहनखाल मोटर मार्ग को शहीद फतेसिंह के नाम पर रखने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed