2024-04-20

VPDO पेपर लीक केस पर बोले CM, किसी को नहीं बख्शेंगे, STF की टीम को किया सम्मानित

CM honoured STF team in bodo paper leak case

रैबार डेस्क: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया। (CM dhami felicitate STF team for uncovering vpdo paper leak case on independence day) सीएम ने VPDO पेपर लीक मामले में जांच कर रही STF की टीम को भी सम्मानित किया।

सीएम धामी ने पुलिस उप महानिरीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस., उपनिरीक्षक श्रीमती रेखा दानू, कृपाल सिंह एवं मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश भट्ट को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में यूकेएसएससी परीक्षा धांधली की जॉच कर रही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में एस.टी.एफ. की टीम को भी मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. अजय सिंह, उप निरीक्षक दिलवर सिंह, श्री नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार एवं विपिन बहुगुणा को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर कहा कि हमारी सरकार की स्पष्ट नीति है और साफ नियत है, भ्रष्टाचार किसी भी क्षेत्र में हो वह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । VPDO पेपर लीक मामले पर सीएम ने कहा कि किसी के कितने भी लंबे हाथ हों, एक एक को हम बेनकाब करेंगे एक एक को जब तक हम पकड़ नहीं लेते बेनक़ाब नहीं कर देते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।

सीएम ने साफ कहा हमारी सरकार की कोशिश है की भर्तियां भी होती रहे जिससे युवाओं का साल बर्बाद ना हो इस अवसर पर STF के SSP अजय सिंह ने कहा कि इस तरीके के सम्मान मिलने से हमें गर्व का अनुभव हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed