2024-05-09

सीएम ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनीं, कहा चारधाम यात्रा के लिए तैयार है शहर, सबकुछ सामान्य

CM DHAMI IN JOSHIMATH SAYS ALL IS WELL

रैबार डेस्क:  शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने औली में मैराथन औऱ साहसिक खेलों का शुभारंभ किया। सीएम ने जीएमवीएन जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने कहा कि औली में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरू होना इस बात का संकेत है कि जोशीमठ को लेकर जरूरत से ज्यादा डर और अफवाहें फैलाई गई। cm dhami inspects relief rehabilitation work in joshimath, says all is well

जोशीमठ में राष्ट्रीय स्तर मैराथन और साहसिक खेलों की प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सीएम धामी ने कहा कि आज जोशीमठ औली से हिमालयन मैराथन, फन रेस सहित अन्य खेलों का शुभारंभ होना हमारे लिए गौरव की बात है। हम लगातार उत्तराखंड में ऐसे कार्य, धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यहां के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के शुरुआती दिनों में जोशीमठ को लेकर जो भय का माहौल बनाया जा रहा था,  आज सब सामान्य है। सरकार ने इस स्थिति से उभरने के लिए सकारात्मक काम किए हैं। इसी का परिणाम है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली हमारी चारधाम यात्रा के लिए 11.30 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

जोशीमठ में आयोजित मैराथन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को संदेश देते हुए आश्वस्त किया कि औली और जोशीमठ पूरी तरह से सुरक्षित है और चार धाम यात्रा के लिए तैयार है। जोशीमठ में आयोजित यह भव्य मैराथन इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बर्फ ना गिरने के कारण औली में विंटर्स गेम नहीं हो सके, लेकिन आज जोशीमठ में मैराथन के भव्य आयोजन के बाद सभी काम अच्छे होंगे।

आपदा प्रभावितों से मुलाकात

इसके बाद सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अच्छे से अच्छा जो हो सकता वो किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए सबसे अच्छा मुआवजा तय किया गया है। जो लोग मुवाअजा ले सकते हैं, उनको जल्दी से जल्दी मुवाअजा ले लेना चाहिए। ऐसे प्रभावित परिवार जिनके पास अपनी भूमि नही है उनके पुनर्वास के लिए भूमि चयन के बाद प्रीफेबरिकेटेड भवन तैयार किए गए है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने औली रोड में प्रीफैबरीकेटेड भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने  जोशीमठ आपदा राहत कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत अभी 167 परिवारों को राहत शिविरों में रखा गया है। प्रभावित भूस्वामियों को अब तक 10.46 करोड की मुआवजा धनराशि वितरित की जा चुकी है। शिविरों में नियमित तौर पर राहत साम्रगी का वितरिण के साथ ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा मुहैया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed