2024-05-03

अक्षय पात्र मेगा किचन का शुभारंभ, बच्चों के साथ सीएम धामी ने किया भोजन, छात्रा ने CM से पूछा ये मजेदार सवाल

cm dhami inaugurates akshay patra centyralized kitchen

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुद्धोवाला देहरादून में अक्षय पात्र संस्थान के सेंट्रल किचन का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी बच्चों के साथ (cm dhami inaugurates centralized kitchen of Akshay Patra Rasoi) रिलैक्स मूड मे नजर आए। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और उनसे बातचीत भी की। इस बीच एक बच्ची ने उन्हें पूछा कि क्या कभी आपने सोचा था कि आप मुख्यमंत्री भी बनेंगे? यह सवाल सुनकर कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोग अवाक रह गए जबकि मुख्यमंत्री ने बहुत शालीनता से ऐसा जवाब दिया कि सुनने वाले मुख्यमंत्री की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाए।

बच्चे को किया दुलार

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान भी एक प्यारा सा दृश्य देखने को मिला जब सीएम पुष्कर सिंह धामी से एक व्यक्ति मिलने पहुंचा। साथ में उसका बच्चा भी था। बच्चे क़ो देखते ही सीएम ने उसे अपनी गोद में बिठा दिया और उसे दुलारने लगे।

15500 बच्चों को मिलेगा भोजन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के सुद्धोवाला में राज्य की सबसे बड़ी केंद्रीकृत रसोई का शुभारंभ किया। यह रसोई अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से खोली गई है। इस रसोई से 15500 छात्र-छात्राओं को मिड- डे मील भोजन परोसा जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि रसोई में आधुनिक मशीनों से भोजन बनाया जाएगा। इन मशीनों से एक बार में एक कुंतल आटा गूंथने के साथ ही 20 हजार रोटी, 1200 लीटर दाल और 100 किलो चावल बन सकेगा। भोजन के निर्माण और उसकी आपूर्ति के लिए रसोई में 150 कार्मिक तैनात किए जाएंगे। सुद्धोवाला में तकरीबन दो एकड़ भूमि में 10 करोड़ रुपये से इस रसोई का निर्माण किया गया है। यह उत्तराखंड में पहली अक्षय पात्र रसोई है।

चार जगह बनेंगे अक्षय पात्र किचन

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और गदरपुर में भी अक्षय पात्र किचन बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed